#supremecourt #evm #electioncommission<br /><br />ईवीएम पर चुनाव चिन्ह दर्ज होता है. आप वोट डालने जाते हैं, जिस प्रत्याशी या पार्टी को वोट देना होता है उसके चुनाव चिन्ह वाला बटन दबा देते है, लेकिन अब इसके उलट ऐसी मांग हो रही है, जो काफी कुछ बदल सकती है. और सुप्रीम कोर्ट इसकी सुनवाई भी करने जा रहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि ईवीएम पर चुनाव चिन्ह की बजाय प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता और उम्र लिखी जाए. सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है।